Pages

Thursday, August 30, 2012

खन्डित होते हुए


तुम हमेशा अपनी आँखों में
चाँद को उतार लेते हो
मैं अपनी पलकों को नहीं गिराऊँगा

मैं अपने आप से बात कर रहा था
उस विप्रीप्तता के बारे में  जो
वीर्य को काछते हुए दुग्ध-श्वेत डेज़ी के
फूलों पर काले पत्थर फेंक रही थी उन
खेतों के पक्ष में जहाँ गहराई में हल
नहीं चले थे और बीजों को बीहड़ में छितरा दिया गया था

एक दिन तेदुंआ जंगल में स्वयं हो
दिवंगत हो जायेगा, खड़े खड़े सिर झुका कर
हिलते हुए, एक तरफ झुकते झुकते
धराशायी होते हुए

·भुक्तशेष के देह से अब कोई
·फेरॅमोन प्रसारित नहीं होंगे

· एक जैव रसायन जो किसी स्तनपायी या कीट
की देह में निर्मित होकर वातारवरण में प्रसातिर होकर
अपनी जाति के जीवों कें व्यवहार या जैविकी को
प्रभावित करता है

सतीश वर्मा

No comments:

Post a Comment