एक ईश्वरपरक
पहेली
से
कुश्ती
करते
वक्त में ब्रह्म की प्रकृति
के
बारे
में बात करना चाह रहा था भगवान मेरी
बगल में ही बैठे हुए थे आदमी में बहुत
अहंकार आ गया है उन्होंने कहा
मैं
अब
अपना पद छोड़ देना चाहता हूँ
एक नरगिस के फूल को चबाते हुए
क्या तुम्हें
एक
आत्ममोही
बन
जाने
का
डर सता रहा था ?
प्रफुल्लतावश
मैं एक उन्मादी
कथा
को
सुनने
की कोशिश कर
रहा
हूँ
एक घटित हुए अविवेक के दूसरे पक्ष को सुनने के लिये
पुनरूज्जीवन
के
बाद
एक
लाश
फिर जि़न्दा
हो
गई थी रेगिस्तान
में
बिखरी हडि़डयॉँ
हसने
लगी थीं झींगुरों की स्वरसंगति का
समवेत स्वर उठ रहा था और फुदकते हुए
टोड ने आवारा कुत्ते के साथ दोस्ती
कर ली थी
सतीश वर्मा
No comments:
Post a Comment