अस्थि रेखा
एक देह से दूसरी देह तक यात्रा करती है
रक्त को फाड़ती हुई
न मैं अशिष्ट था न ही कुंठित
ओस को छेड़ने वाले
मेरे घर आये मेहमान थे दर्द का
सामान लेकर, आत्मसमर्पण की
भाषा का स्वाद चखने को तैयार
दो दुश्मनों के बीच में कोई
कड़वाहट नहीं थी
एक तपते हुए रेगिस्तान में
नंगे पैर चलते हुए मैं तुम्हें
हरे पानी की नहर में ढूँढ रहा था, ओ मेरे
अभिशाप मैं तुम्हें अपनी कविता में भर लूँगा
एक डेज़ी का फूल बनाने के लिये
No comments:
Post a Comment