मौत से विलग होकर
बारिश की खुशबू में नहाया हुआ चाँद
टूटे हुए आसमान में उभर रहा था रात के परिन्दे
एक दूसरे को अनवरत सुरीले गीतों से बुलाने लगे थे
धरती के जोड़ खुल गये थे, अवाक़ थी,
अपनी विफलताओं में अक्सर हम मिलते थे, कभी कभी
मैं तपस्वी बन चला था रक्त का प्रदूषण नापते हुए
ज़िन्दगी रहमदिल नहीं थी और उसे ज़ख्म भरना नहीं आता था
तुम खून से लथपथ खान के मजदूर की तरफ लपकते
हो, सोना गुम है, पुजारी बेगुनाह था, छिलकों के
पीछे खाली हाथ थे समानान्तर अवसाद में पागलपन
को नया यश मिलेगा
लड़ाई में सिपाही का असीम एकाकीपन अन्धी
इच्छाओं के पिशाचों से लड़ रहा था एक एक कर
के पहाड़ों से उतर कर तुम्हें मारने के लिये आ रहे थे
तुम पंखिल सितारों के झुटपुटे में सागर से बाहर निकल रहे हो
No comments:
Post a Comment