यह चाँद की चेतावनी
थी रात को
कि जुगनुओं का देह व्यापार बन्द कर दिया जाये
जब आकाश में हुए विस्फोट
को लाखें सितारे अचिम्भत
हो कर देख रहे थे
मैं नींद के झौंको में मस्त था और
नये प्रस्फुटित विचारों के होंठों से
विद्युत बीजों को चुन रहा था
शरीर की रेतघड़ी में
बालू खत्म हो गई थी
दूर था अस्थियों का किला
जो काली विषैली मकड़ियों के शरीर
पर चुना गया था और समुद्र धुन्ध को चाट रहा था
No comments:
Post a Comment