चिंगारियाँ ठन्डी पड़ गई थीं अब उन्हें
बटोरने की ज़रूरत नहीं थी रोशनी प्राप्त
करने के लिये मैं अपना घर जलाऊँगा
मेरा भगवान सो रहा था
मुझे रात का चश्मा पहिनने दो
पहाड़ी पर लंगड़ाते हुए बुद्ध की छाया
चल रही है
उस की गर्दन टूटी हुई है
मैं अपने आप को बचा नहीं सका
और गिर गया उसने मुझसे
पूछा था ‘क्या तुम मेरा अहं हो?’
पत्थर की चट्टान को उठाने की
फिक्र फिर मैं अपनी अंगुलियों में
घास की पत्तियाँ इकटठी कर लेता हूँ
कोई भी इस दिन को बर्बाद नहीं
करना चाहता, शिशु मौन को
देखते हुए जो गूँगा और
स्वरूपरहित था
सतीश वर्मा
No comments:
Post a Comment