एक टेढ़ा तिरछा चाँद
दृष्टि फेरता है
एक पावन वृक्ष के नीचे आता है
और दागदार विजय को धोने लगता है
एक अज्ञात शहीद के स्मारक पर
भेड़िये हुँआ हुँआ चिल्लाने लगते हैं
आदम-खोर शक्कर के द्वीप पर
बल खाते हैं और
नियति की बात करते हैं
एक शोक मनाती हुई भीड़ चलती है
मृत्यु का खन्डन करती हुई
एक दिन एक सम्बोध-गीति
की बारीकियां डेल्टा को
पिघला देंगी
एक अर्द्ध-पारदर्शी कत्ल का अर्थ बताने वाली
प्राचीन दार्शनिक शैली
उदासी की प्रज्ञा समझाती है
जो खून से दागी हुई रोशनी को
धकेल नहीं सकती
No comments:
Post a Comment