सान्निधय की मृत्युः
आमन्त्रण अब नहीं आयेगा
मैं चाँद को निशाने पर मारने को कहूँगा
आगे चलो, ओ अछूत
तुम्हारा दागी बिम्ब
आडम्बरहीन ढंग से बड़ा भयानक था
उस संक्रामक ट्रॅकोमा ने
पापातीत चेहरे को जकड़ लिया है
काँपों मत मैं एक गिलास में जल रहा हूँ
मेरी ही चुनी हुई थी वो सिसिफिअन अग्निपरीक्षा:
अचिंत्य, अकलुषित
शरीर की पीड़ा एक लावा के समान बहती है
वर्णकों की अन्तहीन धज्जियाँ उड़ना
घृणा की गन्ध को छीले बिना
क्या हम अपने नंगे बचपन की ओर जा सकते हैं
No comments:
Post a Comment