Pages

Thursday, August 19, 2010

छोटी सच्चाइयाँ

नैतिक रात में अपराधिता का प्लावन था
सूर्य नीचे गिरता ही जा रहा था पैबन्द लगे मोर्चे पर
हमारी आहत, अस्मिता के उत्थान और पतन के साथ

जब तुम एक बिसरे भगवान की तरह
समाधि-स्थल के फर्श पर आश्रम की दरियादिली
की वजह से बेसुध लेटे थे  यह एक पवित्र अन्तःक्षति थी
एक गीली फफूँद के नीचे एक लूली लंगड़ी
मृत्यु की गोद में जाकर भी नहीं रो सकते थे

इतिहास फिर शुरू हो रहा था, भूख और बेगुनाहों के
कत्ल के बीच, विध्वसों की बौछार में  दीवारों पर मकड़ियाँ
फेंके हुए, बिखरे हुए अक्षरों को खा खा कर मोटी हो गई थी
विफलता की सज़ा सेक्स की गुलामी करने को मजबूर करती थी

राख से लिपटी हुई देह पायदान पर पड़ी थी

सतीश वर्मा

No comments:

Post a Comment